धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 26 दिसंबर। ग्राम पंचायत गातापार-अंवरी में जिला पंचायत सभापति कुलेश्वरी सुनील गायकवाड़ के मुख्य आतिथ्य एवं जनपद सदस्य ललिता रमेश भतपहरी, सरपंच शेखर साहू की अध्यक्षता में जिला एवं जनपद विकास निधि के 6 लाख रुपये से बनने वाली सीसी सडक़ का भूमिपूजन किया गया। इस सडक़ के निर्माण से ग्रामीणों को बरसात के समय आवागमन में होने वाली भारी परेशानी से निजात मिलेगी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति कुलेश्वरी गायकवाड़ ने बताया कि जिला विकास निधि के 4 लाख एवं जनपद विकास निधि से 2 लाख रुपये से सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु स्वीकृति मिली है। जिसका ग्राम पंचायत गातापार में भूमिपूजन किया गया है। जिससे ग्रामीणों की लंबित माँग पुरी होगी और बरसात के समय आवागमन में होने वाली भारी परेशानी से छुटकारा मिल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी गारंटी, विष्णु के सुशासन और विधायक अजय चंद्राकर की विकास परक सोच से क्षेत्र में विकास की निरंतरता बनी हुई है। इसके लिए हम क्षेत्रवासियों की ओर से अपने सभी नेताओं का आभार व्यक्त करते हैं।
इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य सुनील गायकवाड़, उपसरपंच राधेलाल सोनवानी,पंच फूलसिंग साहू, भीखम साहू, रेखराम यादव, जीवन वत्सल, नंदनी जांगड़े, शकुन साहू, अगेश्वरी साहू, कुशल साहू एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।


