धमतरी

विधायक ने किया विस स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ
23-Dec-2025 6:02 PM
विधायक ने किया विस स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 23 दिसंबर।
पीएम मोदी ने खेलो इंडिया योजना लागू कर देश में खेल वातावरण में आमूल चूल परिवर्तन का आह्वान किया है। उसी के तहत गाँव-गाँव में सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ताकि ग्रामीण खेल प्रतिभागियों को उचित मंच मिले और आगे जाकर वे देश के लिए पदक ला सके। उक्त बातें विधायक अजय चन्द्राकर ने कुरुद में विधानसभा क्षेत्र के संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कही। 

स्थानीय अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में 23 दिसंबर को विधानसभा स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 128 गाँव के करीब 500 खिलाडिय़ों ने वॉलीबॉल, खोखो, भाला फेंक, कब्बडी सहित 11 खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 
उत्साह से भरे प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विधायक अजय चन्द्राकर ने वल्र्ड कप विजेता भारत की महिला क्रिकेट टीम, कबड्डी टीम एवं पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के साथ हुई वनडे एवं टी ट्वेंटी सिरीज़ में इंडिया की जीत का उदाहरण देते हुए कहा कि अब देश बदल रहा है। कॉमनवेल्थ गेम्स, 2036 में होने वाले आलोम्पिक खेलों के लिए मोदी सरकार अभी से तैयारी कर रही है। सांसद खेल प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने का काम किया जा रहा है। अब क्रिकेट के अलावा बालीबाल, बेडमिंटन, खोखो, कब्बडी आदि खेलों के लीग मैच होने लगे हैं। सरकार के साथ साथ खेल को बढ़ावा देने के लिए कॉरपोरेट घराने भी टीम को इस्पासंर कर रही है। जिससे देश में अब खेल से भी शानदार कॅरियर बनाया जा रहा है।

उन्होंने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाने के साथ साथ आम शहरी से भी योग, व्यायम, कसरत और जागिंग के सहारे अपने शरीर को फीट रखने का आह्वान किया। नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू ने भी खेल क्षेत्र से जुड़े अपने ज्ञान को सांझा करते हुए खिलाडिय़ों का मोटिवेशन किया। 
इस मौके पर जनपद उपाध्यक्ष सतीष जैन, सरपंच संघ के हरिशंकर साहू, पन्ना चन्द्राकर, हिमांशु, मालकराम साहू, एसडीएम नभसिंह कोसले, सीईओ अमीत सेन, तहसीलदार सुरज बंछोर, सीएमओ महेन्द्र गुप्ता, करारोपण अधिकारी राकेश ध्रुव सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, खेल शिक्षक, जनपद सदस्य, पार्षद आदि उपस्थित थे। मंचीय कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने मैदान में जाकर कब्बडी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

 


अन्य पोस्ट