धमतरी

बांस पारा में उल्लु मरने से दहशत, बर्ड फ्लू की आशंका
23-Jan-2021 4:46 PM
बांस पारा में उल्लु मरने से दहशत, बर्ड फ्लू की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 जनवरी।
शहर के बाँस पारा वार्ड के आस्था नगर में  उल्लू के मरने से वार्ड के लोगों में दहशत है।

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड वासियों ने जब एक उल्लू को देखा तो निगम के स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। सूचना देने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी भी प्रकार का रिस्पॉन्स नहीं मिला।  जिसके बाद भाजपा पार्षद मिथिलेश सिन्हा ने नगर निगम आयुक्त को सूचना दी। तत्काल नगर निगम आयुक्त ने पशु चिकित्सालय को सूचना दी, जिसके बाद पशु चिकित्सालय के  कर्मचारी पहुंचकर उस उल्लू को प्राथमिक उपचार देकर छोड़ दिया गया। थोड़ी बाद उल्लू की मौत हो गई। वार्ड वासियों ने बर्ड फ्लू की आशंका जताई है। जल्द उल्लू का सेम्पल लेने के बाद रिपोर्ट लेने की बात कही है।

ज्ञात हो कि गुरुवार को कलेक्ट्रेट के पास 2 उल्लुओं की मौत हुई थी। जिसका सैंपल पुणे भेजा गया है। इसके पहले भी शांति कॉलोनी की ओर एक उल्लू की मौत हो चुकी है। लगातार उल्लुओं की मौत से शहर में कई तरह की चर्चा होने लगी है। फिलहाल रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति क्लियर हो पाएगी।
 


अन्य पोस्ट