धमतरी

कबड्डी खेलते खिलाड़ी की मौत
21-Jan-2021 5:20 PM
कबड्डी खेलते खिलाड़ी की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कुरूद, 21 जनवरी।
बुधवार को कबड्डी के फाइनल मुकाबले में एक खिलाड़ी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। हादसे के बाद प्रतियोगिता रद्द कर दी गई है। 
कुरूद थानांतर्गत ग्राम पंचायत गोजी 20 जनवरी को एक दिवसीय कबडड्ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें क्षेत्र की दर्जनें टीमों ने भाग लिया। बुधवार शाम को फाइनल मुकाबला पटेवा और कोकड़ी के बीच खेला जा रहा था। तभी विरोधी खेमे में रेडिंग के लिए गए कोकड़ी टीम के होनहार खिलाड़ी नरेन्द्र पिता प्रमोद साहू 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे सिविल अस्पताल कुरूद लाया गया। गर्दन में आई गंभीर चोट की वजह से डॉक्टर उसे बचा नही पाये। कुरूद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। गुरूवार को टीआई आरएन सेंगर कोकड़ी पहुंच आगे की जांच में जुटे है। 
 


अन्य पोस्ट