धमतरी

जनता कांग्रेस की कार्यकारणी भंग, नए वर्ष में बनाई जाएगी नई कार्यकारिणी
01-Jan-2021 4:37 PM
जनता कांग्रेस की कार्यकारणी भंग, नए वर्ष में  बनाई जाएगी नई कार्यकारिणी

धमतरी, 1 जनवरी। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला इकाई एवं युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी की इकाई के समस्त पदों को भंग कर जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन कर पार्टी सुप्रीमो रेणु जोगी  विधायक कोटा व प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी की सेना तैय्यार की जावेगी।

धमतरी जिलाध्यक्ष मोहम्मद फिऱोज़ खान ने  विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि धमतरी की सीनियर बॉडी की तमाम पदों को 31 दिसंबर से भंग किया जाता है और बहुत जल्द नई कार्यकारिणी का गठन करके अनुभवी  वरिष्ठ पदाधिकारियों से सलाह लेकर व प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में नव-वर्ष में नये स्वरूप में ऊर्जावान,कर्मठ,निस्वार्थ व कट्टर जोगी समर्थकों की सेना तैय्यार किया जाएगी,फिलहाल धमतरी इकाई में सभी पदों को भंग किया जाता है।
नये कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों के आपस मे ताल-मेल बनाकर पार्टी की रीति-नीति को आम नागरिको(जन-मानस)तक पहुचायेंगे एवं नई ऊर्जा और नये जोश के साथ काम करेंगे।
 


अन्य पोस्ट