धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 1 जनवरी। शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कुरुद के वरिष्ठ व्याख्याता वेदनाथ चन्द्राकर को सेवानिवृत्ति होने पर शाला विकास एवं प्रबंधन समिति व विद्यालय परिवार की ओर से समारोह पूर्वक भावभीनी विदाई दी गई।
गुरुवार को शाला परिसर में आयोजित विदाई समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर , आशीष शर्मा, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष,सीके साहू ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी,प्रतिभा ध्रूव ,सहायक डीपी देवांगन प्राचार्य ,नसरीन रज्जाक , शाला विकास समिति सदस्य,संध्या कश्यप,विशाखा साहू , पार्षद राखी चन्द्राकर ,नेमीचन्द बैस ,ज्योति साहू ,मुकेश कश्यप,पप्पू राजपूत ने सेवानिवृत्त व्याख्याता वेदनाथ चन्द्राकर को पुच्छगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अतिथियों ने लंबे अरसे से शिक्षा विभाग में दिये गए उनके योगदान को याद करते हुए स्वास्थ्यमय जीवन की कामना की ।
सेवानिवृत्त हुए श्री चन्द्राकार ने विदाई समारोह के लिये आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए अपने कार्यकाल के साक्षी रहे शिक्षकों, विद्यार्थियों को याद किया। छात्रा परिषद की ओर से चेतना सिन्हा ,सरिता चक्रधारी एवं छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ धमतरी की ओर से भी उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीपी पटेल एवं आभार प्रदर्शन बीके निर्मल ने किया।
इस अवसर पर राजेश शर्मा ,देवेंद्र दादर,नूतन लाल चन्द्राकर,कुलेश्वर सिन्हा,कमलेश शर्मा,डॉ.जे एल गुहा ,डी के साहू, एनएस ध्रूव,नागमणी नायडु ,उषा देवांगन,जया सोनवानी ,कोमल ध्रुव, मनोज टण्डन, केशवदास मानिकपुरी,अविनाश साहू ,प्रज्ञा तिवारी, निशा पटेल, मनीषा नायडू,वत्सला चन्द्राकर, भीषम साहू, प्रीति कंवर,दुविका ठाकुर, टिकेश ध्रुव, लीना चन्द्राकर, बीके बांदे, दीप्ति साहू, संतोषी महावर, विनीता साहू, कविता नागवानी, फनेन्द्र ध्रुव, रमाकांत सिन्हा,मनीषा देव ,एचके साहू, मुकेश यादव, पूनम ठाकुर, त्रिवेणी बिसेन, पार्वती, रेखा साहू, वेदप्रकाश ध्रुव , फऩेश्वरी, योगेश्वरी, हेमवर्षा, अंजू आदि उपस्थित थे।