धमतरी

कुरुद-भखारा में नेताओं ने गिनाए सोलर सिस्टम के फायदे
31-Jan-2026 10:56 PM
कुरुद-भखारा में नेताओं ने गिनाए सोलर सिस्टम के फायदे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 31 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष  पर विद्युत विभाग द्वारा कुरुद और भखारा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत घरों में लगाये जा रहे सोलर सिस्टम के फायदे गिनाए और अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी लोगों को दी।

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल कुरूद मुख्यालय में रजत महोत्सव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष  ज्योति चन्द्राकर ने नगर-क्षेत्र के 250 घरों मे प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सोलर सिस्टम से बिजली उत्पादन करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि श्रीमती चन्द्राकर ने कहा- प्रदेश की जनता को मुफ्त बिजली मिले, इसके लिए सरकार ने 75000 करोड़ का बजट सब्सिडी के रूप में प्रस्तावित किया है, कुरूद क्षेत्र के 250 नागरिकों ने स्वयमेव इस योजना का लाभ उठा अपने घरों में बिजली उत्पादन कर सरकार को बिजली बेचने के दिशा में आगे आ रहे है। कुरूद क्षेत्र के घरों में शत-प्रतिशत सोलर सिस्टम लगे इसके लिए हमें सामूहिक प्रयास करना होगा।

 विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर ने छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत महोत्सव का आयोजन करने पर विधुत विभाग को धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से जुड़े हर सदस्यों को 10 परिवार को जोडऩे का संकल्प दिलाया।

इसी तरह नगर पंचायत भखारा के विद्युत केंद्र में छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष पर ऊर्जा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति जैन ने ऊर्जा से दमकते छत्तीसगढ़ के लिए सभी को शुभकामनाएं देते हुए आम नागरिकों से बिजली की बचत एवं सावधानी बरतने की अपील की। साथ ही लोगों से पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में सोलर पैनल लगवाने का आह्वान किया। उन्होंने प्रथम सौर ऊर्जा उपयोगकर्ता तथा ऊर्जा संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान करने वाले उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

 कुरुद में संबंधित अधिकारी सुरेश कोसरे एवं भखारा में सीमा ठाकुर ने विद्युत विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। विधायक प्रतिनिधि हरख जैन ने लोगों को बिजली के मितव्ययी उपयोग तथा सौर ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित करने आम लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर पार्षद छबिलाल साहू, भूपेश्वरी चंदेल, हितेंद्र साहू, परदेसी कंवर, डुमेंद्र गैंगबेर, भानुप्रताप गायकवाड, गिरिराज, सोन, राम साहू, नवल सोन एवं नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट