धमतरी

विधायक ने किया लाखों के विकास
27-Dec-2025 9:04 PM
विधायक ने किया लाखों के विकास

कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कुरुद, 27 दिसंबर।
मगरलोड ब्लॉक के ग्राम भेण्डरी एवं हसदा के दौरे पर पहुंचे विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखी। उन्होंने अविभाजित कुरुद विधानसभा के दौर में मगरलोड क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कांग्रेसकाल में पसरे सन्नाटे से लोगों को अवगत कराया।
 शुक्रवार को मगरलोड जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत हसदा और भेण्डरी में विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण विधायक अजय चंद्राकर ने रिबन काटकर किया। मुख्यतिथि श्री चंद्राकर ने बताया कि मगरलोड क्षेत्र में 4 बांध, नगर पंचायत, महाविद्यालय, आईटीआई, स्कूल, 132 केवी एवं अनेक सब स्टेशन, एनिकट, पुल पुलिया, सडक़, सिंचाई जैसी बुनियादी सुविधाओं से लैस करने में भाजपा सरकार का योगदान रहा है। इन्ही सब कामों से क्षेत्र ने विकास के मामले में उल्लेखनीय प्रगति की है। राज्य की सारी सुख- सुविधाएं कुरुद में मिल रहा हैं।
उन्होंने युवकों को उच्च शिक्षा लेने कहा गया है। ताकि कुरुद विधानसभा में युवकों को रोजगार मिल सके, इसके लिए आईटीआई की स्थापना एवं कौशल विकास के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जल्द ही करेली नगर पंचायत के रूप में काम करेंगी, इससे  औद्योगिक विकास और रोजगार के द्वार खुलेंगे।
 पूर्व मंत्री ने बताया कि सडक़, पुल-पुलिया, बिजली, पेयजल, समेत अन्य विकास कुरुद विधानसभा के गांव में हो चुका हैं।कुरुद विधानसभा में संसाधन पर्याप्त हैं। इसके दोहन के लिए शिक्षा और कौशल को बढ़ावा देने की जरूरत है। अध्यक्षता कर रहे जनपद अध्यक्ष विरेन्द्र साहू ने बताया कि आज विधायक ने हसदा में आंगनबाड़ी केंद्र, शीतला सामुदायिक भवन,टीन शेड, रंगमंच जीर्णोध्दार, मोहरेंगा में टीन शेड आदि करीब 60 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया है। इसके लिए जनपद अध्यक्ष ने क्षेत्र वासियों की ओर से विधायक का आभार जताते हुए कृपा बनाये रखने का आग्रह किया।
इस मौके पर मीना डेमू साहू सभापति जिला पंचायत, राजेश साहू जनपद सभापति, राजेश साहू, प्रीतराम देवांगन, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्याम साहू, मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह राजपूत, पूर्व मंडल अध्यक्ष होरीलाल साहू, दुर्गेश यादव,सरपंच ईश्वरी कांशी साहू, भूषण यादव, छबिलाल, गुंजा पारधी, गुहाराम, महेश्वरी ध्रुव, अखिलेश साहू, यमुना, चित्रसेन, किरण, धनेश्वरी साहू, लीलाराम यादव, इंदिरा,जगन्नाथ, महेश्वरी, टोमीन साहू, दुर्गा, रूखमणी साहू  ईश्वरी निषाद, कीर्तन राव, रोशन लहरे, ईश्वर, रोहित, कांशीराम,हेमंत साहू आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट