धमतरी

विपक्षी पार्षद भी नगर विकास के लिए साथ मिलकर काम करने तैयार
27-Dec-2025 3:59 PM
विपक्षी पार्षद भी नगर विकास के लिए साथ मिलकर काम करने तैयार

नगर पालिका कुरुद में परिषद की विशेष बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 27 दिसंबर। विपक्षी पार्षदों के 17 दिन के धरना प्रदर्शन के बाद आहूत परिषद के विशेष सम्मेलन में नपा दफ्तर के अस्थायी स्थांतरण पे रोक लगाने की सहमति सहित 7 बिन्दुओं पर चर्चा हुई। जिसमें से कुछ पुराने और शासन से मांग आधारित प्रस्ताव प्रमुख थे। विधायक अजय चन्द्राकर जैसे धाकड़ जनप्रतिनिधि के गृह नगर में निकाय गठन के ढाई दसक बाद भी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने पर  जोर दिया जाना समझ से परे है।

    शुक्रवार को भाजपा शासित नगर पालिका कुरुद में ज्योति चन्द्राकर की अध्यक्षता में हुई परिषद की विशेष बैठक में खेल मैदान मे समारोह पूर्वक गणतंत्र दिवस  मनाने,  नपा कार्यालय का अस्थाई स्थांतरण न करने, विवेकानंद मंगल भवन से लेकर केसीपीएस स्कूल तक गौरव पथ निर्माण कर आदर्श रोड का दर्जा देने, केनाल रोड को गौरव पथ के रूप में विकसित करने हेतु शासन से राशि माँग करने, सांधा से लेकर कारगिल चौक तक, बायपास रोड तक, अब्दुल कलाम गार्डन से भारद्वाज मिल स्टोर वाले रोड को गौरव पथ में सम्मिलित करने निर्णय लिया गया।

बैठक में नया और पुराना बाजार में सीसीकरण, चेकर टाइल, डामरीकरण, भूमिगत नाली, बिजली विस्तार कार्य, फुटकर व्यवसायी हेतु शेडनुमा केनोपी लगाने, सौंदर्यीकरण करने, सुधार कार्य हेतु बड़ी बिजली वाहन हेतु शासन से राशि मांग करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 5 में पानी टंकी निर्माण के लिए नया टेंडर लगाने, नया बाजार क्षेत्र में नया पानी टंकी निर्माण, वार्ड क्रमांक 15 के पास पिछले साल बने पानी टंकी को  जर्जर घोषित करके नया पानी टंकी निर्माण के लिए भी शासन से राशि मांग करने सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की। क्षेत्र अन्य विषयों मे दुकान निलामी में उच्चतम बोली होने पर दुकानदारो से किराये की 1 प्रतिशत राशि तत्काल लेने का निर्णय लिया गया।

 बैठक के बाद अध्यक्ष ज्योति  चंद्राकर ने कहा कि हम सपने बेचने नहीं, काम दिखाने आए हैं। यह रोडमैप वादों की भीड़ में खोने वाला नहीं, बल्कि ज़मीन पर उतरने वाला संकल्प है। उपाध्यक्ष देवव्रत साहू ने बताया कि 17 दिन के धरना प्रदर्शन के बाद हमारी अधिकांश माँगें मान ली गई, कुछ बिन्दुओं पर अगली बैठक में सहमति बना ली जाएगी। नगर के सर्वांगीण विकास के लिए हम साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं।  बैठक में विधायक प्रतिनिधि प्रतिनिधि भानू चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष डुमेश साहू एवं सभापति, पार्षद सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी शामिल थे। 


अन्य पोस्ट