धमतरी

भाजपा कार्यालय घेरने निकले कांग्रेसी, पुलिस से हुई झूमाझटकी
18-Dec-2025 8:07 PM
भाजपा कार्यालय घेरने निकले कांग्रेसी, पुलिस से हुई झूमाझटकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 18 दिसंबर। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा दर्ज एफआईआर को अदालत द्वारा रद्द किया गया है। कांग्रेसियों ने इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह तथा भारतीय जनता पार्टी का षडयंत्र का हिस्सा बताते हुए कल राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया था। आज धमतरी में जिलाध्यक्ष तारिणी चंद्राकर के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय का घेराव करने निकले कांग्रेसी नेताओं व पुलिसबल के साथ झूमाझटकी मे सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम व पूर्व विधायक लेखराम साहू को चोटें आई है।

ज्ञात हो कि बुधवार को रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित सभी प्रादेशिक नेताओं की अगुवाई में नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी. द्वारा दर्ज एफआईआर को अदालत द्वारा रद्द किये जाने पर कांग्रेसियों ने इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह तथा भारतीय जनता पार्टी का षडयंत्र का हिस्सा बताते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी की थी। इसी के अगले चरण में गुरूवार को धमतरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय का घेराव किया गया। इस दौरान पुलिस बल पहले से तैनात रहा। घेराव के दौरान हुई झूमाझटकी मे सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम व कुरूद के पूर्व विधायक लेखराम साहू को चोट आई है।

 श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि आरएसएस के ईशारे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं भाजपा ने सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी एवं कांग्रेस को बदनाम करने ईडी पर दबाव डाल कर षड्यंत्र पूर्वक झूठा केस बनवाया था। लेकिन  अदालत ने अब उक्त एफआईआर को रद्द कर दिया है। विधायक ओंकार साहू ने अदालत के फैसले को सत्य की जीत बताया और कहा कि इस फैसले से एक बार फिर भाजपा के षडयंत्र का पर्दाफाश हो गया है। घेराव में प्रमुख रुप से विपिन साहू, नीलम चंद्राकर, आनंद पवार, राजकुमारी दीवान, नरेंद्र सोनवानी,अरविंद जोशी, सलीम रोकडिया, विजय देवांगन, प्रकाश जैन, नरेश जसूजा, दिलीप बजाज, बृजेश जगताप, दीपक सोनकर, धमेश्वरी साहू, सूर्यप्रभा चेटिंयार, योगेश लाल, राजेश पांडे, विधु देवांगन, कविता बाबर, राजेश ठाकुर, आशुतोष खरे आदि कांग्रेसी शामिल थे।


अन्य पोस्ट