धमतरी

किसानों की तरक्की से ही होगा विकसित भारत का सपना साकार-चन्द्राकर
01-Dec-2025 3:38 PM
किसानों की तरक्की से ही होगा विकसित भारत का सपना साकार-चन्द्राकर

कुरूद मेन केनाल में बनेगा साढ़े चार करोड़ का क्रॉस रेगुलेटर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 1 दिसंबर। अन्नदाता किसानों की तरक्की से ही विकसित भारत का सपना साकार होगा। इस लक्ष्य को हासिल करने सरकारें अपनी ओर से योजनाओं के माध्यम से प्रयास कर  रही है। लेकिन किसान भाईयों को भी अब पारम्परिक खेती की जगह जैविक और आधुनिक खेती को अपना कर कृषि लागत में कमी कर अपनी आय दोगुनी करने की जरुरत है। उक्त बातें विधायक अजय चंद्राकर ने मुख्य नहर पर 4.29 करोड़ की लागत से बनने वाले क्रॉस रेगुलेटर का शिलान्यास करते हुए कही।

कुरूद विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत चरमुडिय़ा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर ने महानदी मुख्य नहर पर 4.29 करोड़ की लागत से बनने वाले क्रॉस रेगुलेटर एवं सुरक्षात्मक निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कुरूद विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई एवं जल प्रबंधन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ग्राम चरमुडिय़ा में क्रॉस रेगुलेटर का निर्माण कराया जा रहा है। इस परियोजना के शुरू हो जाने पर पानी का हर एक बूंद किसानों का सहारा बनेगा।

श्री चंद्राकर ने बताया कि सही समय पर फसल को उचित मात्रा में पानी पहुंचाना  आवश्यक होता है। जब पानी की जरूरत ज्यादा होती है तो जल बंटवारे का विवाद भी पनपने लगता है इन्ही सब समस्याओं से किसानों को निजात दिलाने भाजपा सरकार ने महानदी मुख्य नहर के आरडी 28.89 कि.मी. पर क्रास रेग्युलेटर एवं सुरक्षात्मक निर्माण कार्य के लिए 4.29 लाख करोड़ की राशि स्वीकृत की है। जिसके निर्माण से न केवल किसानों को समय पर जरूरत के हिसाब से सिंचाई के लिए पानी मिलेगा बल्कि क्षेत्रवासियों को पेयजल समस्या से भी निजात मिलेगी।

 

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान अन्नदाता है, उनकी तरक्की से प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत का सपना पूरा होगा। उन्होंने किसानों से जैविक और आधुनिक खेती कर कृषि लागत में कमी कर किसानी में नवाचार करने की बात कही। उन्होंने क्षेत्र के उन्नतशील कृषको का जिक्र की जिन्होंने खेती में नवाचार कर क्षेत्र, जिला एवं प्रदेश का मान बढ़ाने का काम किया  है। कार्यक्रम में मौजूद सिंचाई विभाग के ई बीके मगेन्द्र ने बताया कि क्रॉस रेगुलेटर एक हाइड्रोलिक संरचना है जो मुख्य नहर के आर-पार बनाई जाती है, ताकि ऑफ-टेक नहरों को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके, भले ही मुख्य नहर में प्रवाह कम हो। यह मुख्य नहर के भीतर जल स्तर को बढ़ाकर काम करता है, जिससे ऑफ-टेक चैनल में पर्याप्त पानी पहुँच सके। इसके अतिरिक्त, यह नहर प्रणाली में उतार-चढ़ाव को नियंत्रित कर सकता है और सडक़ या राजमार्ग के ऊपर से गुजरने का मार्ग भी प्रदान कर सकता है।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू, जिपं. उपाध्यक्ष गौकरण साहू, जिपं. सभापति कुलेश्वरी गायकवाड़, जपं. सभापति आनंद यदु, सदस्य उर्वशी बाँधेकर, रेखा साहू, डिकेश्वरी देवांगन, भखारा नपं. अध्यक्ष ज्योति-हरख जैन, सरपंच नीतू तोड़ेकर, भाजपा नेता कुलेश्वर चंद्राकर, हरिशंकर सोनवानी, कृष्णकांत साहू, झागेश्वर ध्रुव, रामस्वरूप साहू, लोकेश्वर सिन्हा, सुनील गायकवाड़ सहित सिंचाई विभाग एसडीओ एचएल कोमरे, रत्नदीप पाण्डेय, निशा ध्रुव, बीडी दीवान, सुभाष कादर, कुलेश्वर साहू एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट