धमतरी

तारिणी की ताजपोशी, कांग्रेसियों ने मनाया जश्न
30-Nov-2025 3:40 PM
तारिणी की ताजपोशी,  कांग्रेसियों ने मनाया जश्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कुरुद, 30 नवंबर। संगठन सृजन अभियान के तहत धमतरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर तारणी चन्द्राकर की ताजपोशी की खबर पाकर कुरुद क्षेत्र के पार्टी नेताओं ने आतिशबाजी कर खूब जश्न मनाया और एक दूजे को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

पार्टी हाईकमान ने धमतरी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के लिए तारिणी नीलम चन्द्राकर का नाम घोषित किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव तारिणी को जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर कुरुद विधानसभा सहित जिला में हर्ष व्याप्त है।

कुछ असंतुष्टों को छोडक़र चंहुओर से आ रही बधाई बटोरने में अभी चन्द्राकर दंपति व्यस्त है। शनिवार को अपना नियुक्ति पत्र लेने बाहर गई नवनियुक्त जिलाध्यक्ष की मौजूदगी के बैगर ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरुद द्वारा कांग्रेस भवन में उनके पति जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष को आमंत्रित कर बधाई व आभार व्यक्त करने क्षेत्र के पार्टी जनों को इक_ा कर लिया। शाम को नारेबाजी और आतिशबाजी करते हुए पुराना बाजार, सरोजनी चौक, कारगिल चौक में कांग्रेसियों ने अपने खुशियों का इज़हार किया।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने जिला संगठन की कमान एक सशक्त, ऊर्जावान व सक्रिय नैत्री को सौपने के लिए वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया।

 वरिष्ठ नेता नीलम चन्द्राकर ने राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला के सभी नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन की एकता व एकरुपता ही पार्टी की ताकत है । सभी को सम्मान देकर नाराज कांग्रेसियों को साथ लेकर चलेंगे, प्रदेश कांग्रेस के निर्देश व जिला के सभी वरिष्ठों के मार्गदर्शन व सलाह से जिला संगठन को और मजबूत बनाएंगे।

 इस अवसर पर प्रहलाद चन्द्राकार, राजकुमारी दीवान, राजू साहू, डीहुराम  रमेश्रर साहू, बसंत साहू, प्रमोद साहू, राजेन्द्र साहू, रवि शर्मा, महिम शुक्ला, हेमंत नवरंगे, डुमेश साहू,  रजत चन्द्राकर,उत्तम साहू, चुम्मन दीवान, राघवेन्द्र सोनी, मनोज अग्रवाल, चन्द्रप्रकाश देवांगन, पप्पू राजपूत, लव चन्द्राकर, लेखराम, अशोक साहू, संतोष प्रजापति,तुकेश साहू आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट