धमतरी

धमतरी जिला कांग्रेस की कमान कुरूद की तारिणी चंद्राकर के हाथ
29-Nov-2025 7:34 PM
धमतरी जिला कांग्रेस की कमान कुरूद की तारिणी चंद्राकर के हाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 29 नवंबर। आने वाले दशकों के लिए कांग्रेस को नये सिरे से गढऩे में लगे एलओपी राहुल गांधी के फार्मूले से पार्टी ने संगठन सृजन अभियान के तहत धमतरी जिला कांग्रेस कमेटी की कमान तेज तर्रार युवा नेत्री तारिणी नीलम चंद्राकर को सौपी है। कुछ दिनों पूर्व कुरूद क्षेत्र से ही एक और युवा नेत्री लिली श्रीवास की ताजपोशी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पद पर की गई थी। इन नियुक्तियों को देख लगता है कि कांग्रेस अब पुराने चेहरों की जगह पार्टी में नई ताजगी के साथ चुनौतियों का मुकाबला करने की तैयारी कर रही है।

शुक्रवार रात कांग्रेस जनरल सेकेट्री केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी सूची में छत्तीसगढ़ के 41 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। जिसमें पूर्व जिला पंचायत सभापति एवं पीसीसी सचिव तारिणी नीलम चंद्राकर को धमतरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है। यहाँ पर यह बताना लाजमी होगा कि जिलाध्यक्ष की रेस में पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, आनंद पवार निशु चंद्राकर, भरत नाहर, तपन चन्द्राकर समेत अन्य चेहरे भी शामिल थे। इसके लिए लंबी चयन प्रक्रिया अपनाई गई। केन्द्रीय पर्यवेक्षक की रिपोर्ट, वरिष्ठ नेताओं की रायशुमारी एवं परफॉरमेंस डेटा के आधार पर काफी चिंतन मनन और मंथन के बाद कुरूद विधानसभा क्षेत्र का पिछला चुनाव लड़ चुकी तारणी के पक्ष में फैसला लिया गया।

आज़ादी के 75 साल और धमतरी जिला बनने के 27 वर्ष बाद पहली बार कुरूद को जिला कांग्रेस का नेतृत्व करने का बड़ा मौका मिला है। कांग्रेस के इस फैसले ने जिले की राजनीति में  तेज लहर और ऐतिहासिक हलचल पैदा कर दी है। 

पार्टी ने कुछ दिनों पूर्व उन्हें महासमुंद संसदीय क्षेत्र के एसआईआर अभियान का कोऑर्डिनेशन प्रभारी बनाकर अपना भरोसा जताया था। आने वाले महीनों में उनके फैसलों और नेतृत्व का असर धमतरी की सियासत की दिशा और गति बदलेगा। तारणी चन्द्राकर की ताजपोशी पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। ब्लॉक कांग्रेस द्वारा शनिवार को पुराना बाजार चौक में आतिशबाजी कर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का सार्वजनिक अभिनंदन किया गया।


अन्य पोस्ट