धमतरी

इस बार भी ऐतिहासिक होगा कुरुद दशहरा
12-Sep-2025 2:41 PM
इस बार भी ऐतिहासिक होगा कुरुद दशहरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 12 सितंबर। नगर दशहरा महोत्सव  की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि अनिल चन्द्राकर की अध्यक्षता में इस बार नवरात्रि से लेकर दशहरा तक कुल 7 आयोजन कराया जाएगा। समिति संरक्षक विधायक अजय चन्द्राकर के विशेष सहयोग से महोत्सव में मीना बाजार से लेकर, राम-रावण संवाद और छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक आयोजन पुरे किए जाएंगे।

गुरुवार शाम मंगल भवन में दशहरा आयोजन समिति की हुई बैठक में समिति महासचिव भानू चन्द्राकर ने गतवर्ष के हिसाब किताब के साथ इस बार होने वाले कार्यक्रम का ब्यौरा प्रस्तुत किया। अध्यक्ष अनिल चन्द्राकर ने आयोजन में अधिक से अधिक जनभागीदारी की वकालत करते हुए कहा कि मितव्ययिता के साथ सभी कार्यक्रम को अच्छे ढंग से पूरा किया जाए। सदस्यों के सुझाव पर निर्णय लिया गया कि पूरे 11 दिन सांस्कृतिक आयोजन कराने की जगह एक दिन का अंतराल रखा जाए ताकि दुर्गा उत्सव के पंडालों में भी रौनक बनी रहे। गत वर्ष के हादसे से सबक लेते हुए इस बार रावण बनाने का काम बादल चन्द्राकर एवं टीम को सौंपा गया है। मैदान को सुसज्जित करने का जिम्मा नगरपालिका का होगा।

कुरूद का दशहरा जिले में ही नही पूरे प्रदेश भर में मशहूर है, इस बात को ध्यान में रखते हुए इस बार भी महोत्सव की तैयारियाँ शुरू कर दी गई है। हर कार्यों के लिए अलग अलग प्रभारी बनाये गये हैं। आयोजन के सूत्रधार भानू चन्द्राकर ने बताया कि 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सुनील तिवारी, कविता वासनिक,शरद अग्रवाल, रंग झरोखा आदि 7 लोकप्रिय सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन कराया जाएगा।

दशहरा के दिन अभिव्यक्ति कला मंच द्वारा शाम 7 से रामलीला मंचन पश्चात रावण दहन, आतिशबाजी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसके पूर्व प्रभु श्रीराम परिवार की भव्य झांकी निकाली जाएगी। दशहरा मैदान मे नवरात्रि से दशहरा तक मीना बाज़ार लगेगा। आयोजन समिति में विधायक अजय चन्द्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, पूर्व नपं अध्यक्ष राजकुमारी दीवान, निरंजन सिन्हा, रविकान्त चन्द्राकर, तपन चन्द्राकर सहित 8 संरक्षक बनाये गये हैं। समिति के बाक़ी पदाधिकारी, प्रभारी एवं सदस्य यथावत रहेगें। बैठक में बसंत सिन्हा, मनीष साहू,  महेन्द्र गायकवाड़, राजकुमारी ध्रुव, कविता चन्द्राकर, रवि मानिकपुरी, शेखर चन्द्राकर, भोजराज चन्द्राकर, प्रभात बैस, किशोर यादव, कमल शर्मा, बादल चन्द्राकर, संतोष बैस, संजु चन्द्राकर, अनुराधा साहू, रवि चुनमुन, पप्पी चैनवानी, दीलिप टंडन, गोरख देवांगन, सुनील चन्द्राकर, मुलचंद सिन्हा, रामेश्वर ध्रुव, नेमीचंद बैस, मनोज अग्रवाल, ओमप्रकाश साहू, दौलत ध्रुव, देवकांत द्विवेदी, प्रकाश ढींवर, राधे चन्द्राकर, मुकेश पवार, जितेंद्र चन्द्राकर, लक्की जांगड़े, टेकू साहु, भूपेन्द्र छोटू, कृष्णा सेन, बीबी पंचायन, मिडिया प्रभारी जमाल रिज़वी, दीपक साहू, चंदन शर्मा, सीएमओ महेन्द्र गुप्ता सहित नगरपालिका के कर्मचारी सम्मिलित हुए।


अन्य पोस्ट