धमतरी

बकाया टैक्स जमा नहीं, पालिका ने सील की दुकान
10-Sep-2025 7:45 PM
  बकाया टैक्स जमा नहीं, पालिका ने सील की दुकान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 10 सितंबर। नगर के बीचोंबीच स्थित सुपर मार्केट की दुकान नंबर 25 से अवैध कब्जा हटाते हुए नगर पालिका की टीम ने दुकान सील कर दी। बकाया राशि जमा नहीं करने पर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।

नया बाजार स्थित दाऊ गंगा प्रसाद व्यावसायिक परिसर में  अजाजा वर्ग के लिए आरक्षित दुकान क्रमांक 25 को पिछली परिषद ने आकाश रामाणी को किराये पर दे दिया था। जिसने तत्कालीन सीएमओ, अध्यक्ष के मौखिक आदेश के आधार पर उक्त दुकान की दीवार तोडक़र अपनी दुकान में शामिल कर लिया। इस नियम विरुद्ध कृत्य के लिए निकाय की ओर से आकाश रामाणी को दो बार दुकान खाली करने एवं बकाया राजस्व 2 लाख 31 हजार रुपये जमा करने का नोटिस दिया था। इसके बावजूद न दुकान खाली की गई और न ही राशि जमा कराई गई। तब नगर पालिका की टीम को यह कदम उठाना पड़ा।

सीएमओ महेन्द्र गुप्ता ने बताया कि लगातार नोटिस की अवहेलना करने वाले व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से तोड़ी गई दीवार को सील करने और दुकान खाली करने का निर्देश दिया।  यदि संचालक दुकान तत्काल खाली नहीं करता, तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर अवैध निर्माण को तोडक़र दुकान को पुन: मूल स्थिति में लाया जाएगा।


अन्य पोस्ट