धमतरी

जीएसटी में छूट भारत के स्वर्णिम भविष्य का नूतन अध्याय- प्रीतेश
09-Sep-2025 5:10 PM
जीएसटी में छूट भारत के स्वर्णिम भविष्य का नूतन अध्याय- प्रीतेश

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  9 सितंबर।
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी में आर्थिक राहत प्रदान करने के निर्णय का भारतीय जनता पार्टी  छत्तीसगढ़ प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी ने स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी के दैनिक दिनचर्या में जिन वस्तुओं की सर्वाधिक उपयोगिता है उनमें राहत देकर आर्थिक रूप से देशवासियों के जीवन स्तर को ऊपर करना इसका प्रमुख उद्देश्य दृष्टिगोचर होता है क्योंकि देश का मध्य एवं निम्न वर्ग अब अपने जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए दैनिक उपयोग की वस्तुओं को घर तक सुलभता के साथ पहुंचा सकेगा। इसका श्रेय यदि किसी को जाता है तो वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण है।

प्रीतेश गाँधी ने आगे कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से हृद्ग3ह्ल-त्रद्गठ्ठद्गह्म्ड्डह्लद्बशठ्ठ त्रस्ञ्ज क्रद्गद्घशह्म्द्वह्य का जो संकल्प लिया था, आज वह साकार हुआ है। जीएसटी काउंसिल की सर्वसम्मति से पारित यह ऐतिहासिक निर्णय 144 करोड़ भारतीयों के जीवन को सरल, सुगम और सशक्त बनाने का संकल्प है। दिवाली से पूर्व प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों को ऐसी सौगात दी है, जिससे हर घर में खुशहाली आएगी। यह निर्णय आम आदमी, किसान, युवा और छोटे व्यापारियों के जीवन में अभूतपूर्व सुगमता लाएगा तथा ‘विकसित भारत’ के निर्माण को नई गति देगा। मैं इस जनहितैषी निर्णय के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनंदन करता हूँ। जिस विकसित भारत 2047 की परिकल्पना आज की जा रही है इसकी आधारशिला अभी से जीएसटी में कटौती के रूप में रख दी गई है जिसका परिणाम आने वाले समय में सुखद रूप से आम जनमानस के सामने आएगा।
 इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर विश्व के विकसित देश जो कभी भारत की तरफ चुनौती के रूप में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में विसंगत निर्णय लेते थे उन्हें भी भारतीय वस्तुओं का विश्व के अन्य देशों के उत्पाद से कम मूल्य पर उपलब्ध होना भारत की विश्व बाजार पर अधिकारिकता के क्षेत्र में एक मास्टरस्ट्रोक है।


अन्य पोस्ट