धमतरी

सडक़ों की हालत खराब, ग्रामीणों में गुस्सा
09-Sep-2025 4:45 PM
सडक़ों की हालत खराब, ग्रामीणों में गुस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 9 सितंबर। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की सडक़ों की हालत बेहद खराब हो गई है। इसकी वजह भारतमाला सडक़ निर्माण में लगी भारी वाहनें हों या रेत भरी हाईवा, या फिर गुणवत्ता में समझौता, कारण जो भी हो, लेकिन इसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है। सडक़ों की बिगड़ी दशा के चलते लोग आये दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं।

 गौरतलब है कि बरसात में कुरुद विधानसभा के विभिन्न मार्गो की स्थिति बहुत ही जर्जर हो गई है। राहगीरों एवं स्कूली बच्चों को आने-जाने में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पहले मेघा पुल ढहा, फिर रपटा भी बह गया, जिससे कुरुद-मगरलोड की लाइफ़ लाइन आज तक बदहाल है। ग्राम खैरझिटी से अरौद रोड की हालत पस्त है, मेघा से अरौद, गिरौद सौंगा, खैरझिटी, बड़े करेली मुख्य मार्ग की हालत पतली है।

इसी तरह कुरूद विकासखंड के कन्हारपुरी-भुसरेंगा से बगदेही, भेंडरवानी, देवरी सडक़ की हालत दयनीय है। चरमुडिया से गोबरा सिवनीकला, भोथली, मेडरका परसवानी, सिधौरी से मंदरौद, नारी से चारभाठा, गुदगुदा सिरसिदा परखदां मार्ग, सहित अधिकांश ग्रामीण सडक़ों का बुरा हाल है। कई सडक़ों में बड़े -बड़े गड्डे बन गए हैं।

बगदादी के ग्रामीणों ने बताया कि कुरूद से भखारा को जोडऩे वाली इस महत्वपूर्ण सडक़ का निर्माण वर्ष 2018-19 में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना से हुआ था। 509.76 लाख़ रुपये की लागत से बनी 9.85 किलोमीटर की यह सडक़  कुरूद से कन्हारपुरी, भुसरेंगा, चोरभट्टी, बगदेही, भेंडरवानी, देवरी, सिहाद होते हुए भखारा से मिलती है। यह सडक़ आज जगह जगह गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। इस जर्जर के चलते वाहन चालक व राहगीर आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

क्षेत्र की खराब सडक़ की वजह से मरीजों को अस्पताल लाने ले जाने, स्कूल आने जाने वालों सहित राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर में भी सडक़ों की हालत नाजुक है। जगह जगह गढ्ढे में जलभराव हो रहा है। नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व नया बाजार, इंदिरा नगर में बनी डामरीकृत सडक़ पहली बरसात में ही धुल गई है।

 कुछ समय पहले कांग्रेस नेत्री तारणी चन्द्राकर ने क्षेत्र की बदहाल सडक़ों को लेकर विकास पुरुष पर तंज कसते हुए प्रशासन को चेताया था कि जल्द ही क्षेत्र की खराब सडक़ों को सूधारा नहीं गया तो जनआंदोलन किया जाएगा।

 इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी आरके शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र की अधिकांश सडकें पीएमजीएसवाए के तहत निर्मित है। इसलिए इसके रखरखाव में हम कुछ नहीं कर सकते। शिकायत के आधार पर चर्रा-कातलबोड, भखारा-सिलघट, अमलीडिह-खिसोरा आदि सडक़ों का मरम्मत कराया गया है। बाकी सडक़ों को ठीक करने का काम दीपावली के बाद किया जाएगा। इसके लिए निविदा प्रकिया प्रारंभ कर दी गई है।


अन्य पोस्ट