धमतरी

सेमरा में स्वैच्छिक रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर
09-Sep-2025 4:35 PM
सेमरा में स्वैच्छिक रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-

कुरुद, 9 सितंबर। ग्राम सेमरा बारना में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य जांच तथा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 41 यूनिट रक्तदान प्राप्त कर सैकड़ों लोगों का उपचार किया गया।

 छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना रजत महोत्सव के 25वें वर्ष और हर दिन हर घर आयुर्वेद अभियान के तहत यह शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सेमरा, बारना, सिवनी खुर्द, देवरी, देवपुर, सिंधौरी खुर्द एवं दोनर के ग्रामीण लाभान्वित हुए। शिविर में 310 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार, 30 लोगों की शुगर जांच, 100 व्यक्तियों की ब्लड प्रेशर, सिकलिंग एवं ब्लड ग्रुप जांच की गई। इसके अलावा आनंद गणेशोत्सव समिति सेमरा के सहयोग से 41 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए हेलमेट प्रदान किया गया। बच्चों को स्वर्णप्राशन पिलाकर पोषण अभियान तथा ग्रामीणों को आयुर्वेद, आहार-विहार और स्वास्थ्य पर जागरूक किया गया।

इस मौके पर अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष  नेहरू निषाद, आयुष विभाग की डॉ. खिलेश साहू, डॉ. सोना कश्यप, डॉ. नेहा पाटले, फार्मासिस्ट कृपाराम साहू, तीरथ कुर्रे, वेदराम साहू, डोमन साहू, आशीष साहू, पारस, नीमा, नम्रता साहू आदि मौजूद थे।


अन्य पोस्ट