धमतरी

अवैध रेत परिवहन, 8 हाईवा जब्त
08-Sep-2025 3:59 PM
अवैध रेत परिवहन, 8 हाईवा जब्त

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 8 सितंबर।  जिला प्रशासन द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए कुरुद क्षेत्र की रेत खदानों से अवैध परिवहन में लिप्त आठ हाईवा जब्त किया है। जिससे गौण खनिज के अवैध कारोबारियों में हडक़ंप मच गया है।

  धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देशन में राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीमों ने 6-7 सितम्बर की दरम्यानी रात में जिले में चल रहे अवैध  रेत परिवहन  पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। जिसके तहत कुरुद क्षेत्र की खदान सेलदीप और दोनर से रेत के अवैध परिवहन में लिप्त आठ हाईवा जब्त किया गया है।

 खनिज अधिकारी एचडी भारद्वाज ने बताया कि खनिज एवं खान विकास अधिनियम के अंतर्गत 8 हाईवा को अवैध परिवहन में लिप्त पाए जाने पर जब्त किए गया हैं। अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अवैध खनन, रेत के अवैध भंडारण और परिवहन जैसे कार्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में खनिज संसाधनों की सुरक्षा एवं पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने हेतु लगातार निगरानी की जा रही है तथा इस प्रकार की कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध खनन गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। बहरहाल, जिला प्रशासन की यह पहल न केवल अवैध खनन माफियाओं को चेतावनी है, साथ ही जिले की प्राकृतिक संपदाओं की संरक्षण में अहम भूमिका निभा रही है।


अन्य पोस्ट