धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 7 सितंबर। गांव के एक साधारण किसान परिवार के होनहार बेटे तिलोकचंद साहू ने नीट एग्जाम में 504 अंक एवं छत्तीसगढ़ के ओबीसी वर्ग में 104 रैंक हासिल कर एमबीबीएस प्रवेश किया है। उनकी इस सफलता से समूचा गाँव और क्षेत्र गौरवान्वित है।
कुरुद ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मौरीखुर्द के किसान रामसिंह- सुमित्रा साहू के सुपुत्र तिलोकचंद ने गाँव की शासकीय स्कूल में पढ़ाई कर हाल ही में संपन्न हुई नीट परीक्षा में 504 अंकों के साथ एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया है। ज्ञात हो कि तिलोक ने अपनी पढ़ाई गांव के अलावा दहदहा, भैंसमुंडी नारी के शासकीय स्कूल से पूरी की। साहू परिवार का यह बेटा मौरीखुर्द का पहला छात्र है जो जगदलपुर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस की पढ़ाई करने जा रहा है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता परिवार और शिक्षकों को दिया है। तिलोकचंद की इस शानदार उपलब्धि के लिए ग्राम एवं क्षेत्रवासियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।