धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 7 सितंबर। छत्तीसगढ़ चंद्रनाहु क्षत्रिय कुर्मी समाज कुरूद राज के नये पदाधिकारियों का चुनाव हुआ, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, महिला प्रतिनिधि, केन्द्रीय प्रतिनिधि एवं सदस्य चुनने क्षेत्र के 60 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के चुनाव में दिनेश चन्द्राकर ने अपने प्रतिद्वंद्वी कौशल चन्द्राकर को 19 के मुकाबले 38 मतो से हराकर जीत का शेहरा अपने सर पर सजाया।
शनिवार को राम जानकी चन्द्राकर भवन कुरुद में आयोजित सम्मेलन में चुनाव संचालक हुलेश चंद्राकर, डॉ भूषण चंद्राकर, द्वारिका प्रसाद चंद्राकर, बसंत चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर की देख-रेख में निर्वाचन प्रकिया शुरू की गई। इसके पूर्व समाज के कुछ प्रबुद्ध लोगों ने आम सहमति के आधार पर पदाधिकारी चुनने का सुझाव दिया, लेकिन दोनों ही गुट के कुछ लोग इससे सहमत नहीं हुए। तब मतदान के माध्यम से चुनाव कराया गया। जिसमें कुरूदराज के छाती, दोनर, उमरदा, कुरूद, दहदहा परिक्षेत्र के कुल 60 मतदाताओं ने 12 प्रतिनिधि चुनने मतदान किया। अपने पैनल के उम्मीदवार को जीतने जमकर लाबिंग होती रही, जिसके चलते सभी पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
अध्यक्ष पद पर बोदाछापर के दिनेश चंद्राकर ने 19 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर हेमंत चंद्राकर, सचिव श्यामशंकर चंद्राकर, कोषाध्यक्ष रूपेंद्र चंद्राकर, संगठन मंत्री श्रीराम चंद्राकर, महिला प्रतिनिधि ईश्वरी चंद्राकर, चित्ररेखा चंद्राकर, सदस्य प्रतिनिधि के रूप में होरीलाल चंद्राकर, भुनेश्वर चंद्राकर, सुरेश चंद्राकर, उमाकांत चंद्राकर चुने गए। कुरुदराज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश चन्द्राकर एवं अन्य पदाधिकारियों ने समाज के वरिष्ठ नागरिक, मातृशक्ति और मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए समाज हित में कार्य करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर दीनबन्धु चन्द्राकर, वासुदेव, वेदनाथ, चन्द्रकुमार, खिलेन्द्र, देवकुमार सुनील, कृष्णकुमार,योगेश, प्रदीप, कमलेश, किर्ति, भारती चन्द्राकर, डॉ प्रवीण चन्द्राकर, लेखराज, राधेलाल, रमाकांत, नोहर, नंदकुमार, वैभव, पवन, डिलन चन्द्राकर सहित समाज के लोग बडी़ संख्या में मौजूद थे।