धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 7 सितंबर। संदेश परक गणेश विसर्जन झांकी को लेकर आयोजकों में इस बार पहले जैसी प्रतिस्पर्धा नजऱ नहीं आई। डिपो रोड की समिति ने नंदा जाही का शीर्षक से जो झांकी बनाई उसने दर्शकों का ध्यान खींचा। संजय नगर की समिति ने धार्मिक प्रसंग को दर्शाते हुए भव्य झांकी निकाली। अनुबम, सरोजनी चौक, डबरा पारा, हुतात्मा चौक से भी झांकी निकाली गई।
शनिवार मध्यरात्रि से इस बार भी गणेश विसर्जन झांकी धूम-धड़ाकों से निकाली गई। इस बार अधिकांश समिति का फोकस डीजे और नाच गाने में अधिक रहा। जिसके चलते पहले के मुकाबले दर्शकों को कम झांकी देखने को मिली।
संजय नगर से निकली भव्य झांकी ने सभी का ध्यान आकृष्ट किया। डीपो रोड समिति ने नंदा जाही का...विषय पर तेजी से गुम हो रही समाजिक परम्परा एवं रिति रिवाज का चित्रण किया। लेकिन इस बार पर्यावरण, नशा उन्मूलन, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं समाजिक कूरितियों पर आधारित विषयों पर फोकस नहीं किया गया।
इस बार देखने में आया कि बहुत सी समितियों ने बड़े शहरों से दिल दहला देने वाले कानफोड़ू डीजे के इंतजाम में खूब धन लूटाया। विसर्जन झांकियां देखने इस बार भी हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी।
स्वागत के लिए बोल बम सेवा समिति द्वारा पुराना बांजार चौक में मंच सजाया गया था। जहाँ नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, पार्षद मिथिलेश बैस, रवि मानिकपुरी, सितेश सिन्हा, राजकुमारी ध्रुव, कविता चन्द्राकर, सुभाष अग्रवाल, बसंत सिन्हा, शेखर चन्द्राकर, रवि चुनमुन, प्रभात बैस, भारत ठाकुर, बादल चन्द्राकर, अनुराधा साहु, सत्यम चन्द्राकर, केशव चन्द्राकर, राजकुमार, राधे चन्द्राकर, नंद आमदे, शरद पंडा, किशोर यादव, सुनील चन्द्राकर, भारत साहू आदि ने फूल बरसा कर झांकियों का स्वागत और समिति पदाधिकारियों को शिल्ड देकर सम्मानित किया।
किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात थी। रविवार को विभिन्न तालाबों में विघ्नहर्ता का विसर्जन कि या गया।