धमतरी

कुरुद ब्लॉक को मॉडल बनाने जनांदोलन की तैयारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 6 सितंबर। नशामुक्ति, पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्वच्छता जैसे मुद्दों के प्रभावी निराकरण को लेकर सरपंच संघ कुरूद द्वारा सरपंचों की बैठक आहुत की गई। जिसमें 76 पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से नशा मुक्त एवं स्वच्छ ग्राम अभियान को जनआंदोलन का स्वरूप देने का संकल्प लिया गया।
शनिवार को जनपद पंचायत के सभागार में हुई महत्वपूर्ण बैठक में सरपंच संघ अध्यक्ष हरिशंकर साहू ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी जिस तरह से नशाखोरी में लिप्त है वह चिंता का विषय है। नशा के कारण अपराध बढ़ रहा है। जिससे पारिवारिक कलह और गांव की सुख शांति प्रभावित हो रही है। समाज को इस स्थिति से उबारने हमने एक कार्ययोजना तैयार की है, जिसे कुरुद ब्लॉक की सभी पंचायतों में लागू कर नशामुक्ति, पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्वच्छता जैसे मुद्दों को जन आंदोलन बनाया जाएगा।
सरपंच संघ अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि प्रत्येक गाँव में महिला कमांडो एवं ग्रीन आर्मी का गठन किया जाएगा। शासकीय विभागों से सहयोग लेकर संगठित, सुरक्षित एवं जागरूक गाँव की रचना की जावेगी। जागरूक महिला एवं युवा शक्ति को प्रशिक्षित कर पांच सुत्रीय एजेण्डे को लागू किया जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि कुरुद ब्लॉक में इस मॉडल को सफलता दिलाकर छत्तीसगढ़ में कुरुद की अलग पहचान बना सकें। संघ के संरक्षक टिकेश साहू ने वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों पर प्रकाश डालते हुए सभी जनप्रतिनिधियों से इस अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया।
इस प्रयोजन के सूत्रधार मीडिया प्रभारी योगेश साहू ने विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए बताया कि गाँव की 15-20 सक्रिय एवं जागरूक महिलाओं का चयन कर उन्हें आत्मरक्षा, संवाद कौशल एवं कानून की बुनियाद बातों का प्रशिक्षण देकर महिला कमांडो बनाया जाएगा। जो नशे के अवैध कारोबार, घरेलू हिंसा, बाल शोषण एवं अन्य अपराध रोकने में मददगार की भूमिका निभायेगी। इसी तरह पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्वच्छता जैसे मुद्दों को सुलझाने ग्रीन आर्मी गठित होगी। जिसमें शासकीय विभागों के गाँव में पदस्थ कर्मचारियों की मदद ली जावेगी। इन सब कामो के लिए पंचायत निधि एवं सीएसआर, डीएमएफ से धन की व्यवस्था कराई जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू ने सरपंच संघ की इस पहल का स्वागत करते हुए अपनी ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर भैंसमुंडी और भाठागांव सरपंच ओमप्रकाश यादव, पुष्पलता साहू ने अपने गांव में चल रहे नशा मुक्ति और स्वक्षता अभियान के बारे में जानकारी दी। सरपंच संघ हरिशंकर साहू ने इस परियोजना को सरल एवं प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए बनवाई गई कार्ययोजना फाइल को सभी सरपंचों को वितरित करते हुए बताया कि
इस योजना को पूर्व में ही कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा औपचारिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है तथा प्रशासनिक स्तर पर हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया गया है।