धमतरी

विधायक चंद्राकर ने दी बधाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 5 सितंबर। कुरुद निवासी अजय-बबीता देवांगन की सुपुत्री स्नेहा देवांगन ने इस वर्ष की नीट परीक्षा में 477 अंक प्राप्त कर एमबीबीएस में प्रवेश पाया है। स्नेहा की इस उपलब्धि पर कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने परिवार से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
ज्ञात हो कि पचरीपार कुरुद निवासी स्नेहा के पिता अजय देवांगन एक छोटी सी हार्डवेयर दुकान चलाते हैं, और माता बबीता सिलाई-कढ़ाई सिखाती हैं। परिवार में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर गहरी लगन रही है। स्नेहा के दादा स्व. टेकचंद देवांगन आयुर्वेदिक चिकित्सक रहे हैं। अपने दादा के सपनों को साकार करते हुए स्नेहा ने कड़ी मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है। कुरुद की एक और बेटी ने नीट परीक्षा में सफलता दर्ज कर अपने परिवार के लिए खुशियाँ बटोरी है। साथ ही क्षेत्र की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा का काम किया है। इस बात से प्रभावित होकर विधायक अजय चंद्राकर ने आफिस बुलाकर परिवार से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और बेटी की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।