धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 4 सितंबर। संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरुद के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ने कलेक्टर से मिलकर छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक तथा सहशैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु ज्ञापन सौंप छात्र हित में माँग पूरी करने का निवेदन किया है।
संत गुरु घासीदास शासकीय पीजी कॉलेज कुरुद के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष टिकेश साहू ने धमतरी कलेक्टर अश्वनी वैष्णव से भेंट कर महाविद्यालय परिसर में आधारभूत सुविधाओं का निर्माण एवं विकास कार्य कराने के लिए मांग पत्र सौपा है। जिसमें आधुनिक एवं समुचित पुस्तकालय, प्रैक्टिकल लैब्स, कंप्यूटर आदि, डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने स्मार्ट क्लासरूम्स, विद्यार्थियों एवं स्टाफ के लिए शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था, स्वच्छ एवं पर्याप्त संख्या में शौचालयों का निर्माण, महाविद्यालय की पहचान को सुदृढ़ करने हेतु प्रवेश द्वार, स्वास्थ्य और फिटनेस हेतु जिम की स्थापना, छात्र संवाद एवं विश्राम हेतु सर्कुलर स्टोन सीटिंग एरिया, रचनात्मक अध्ययन के लिए ओपन एयर स्टडी ज़ोन, सुरक्षा एवं परिसीमा सुनिश्चित करने हेतु बाउंड्री वॉल का निर्माण कराने की मांग करते हुए श्री साहू ने बताया कि उपरोक्त सभी सुविधाएं किसी भी शासकीय उच्च शिक्षण संस्थान की मूलभूत आवश्यकता है, जिनकी अनुपस्थिति विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता और सुविधा दोनों को प्रभावित कर रही है।
अत: आपसे निवेदन है कि इन सभी आवश्यक कार्यों हेतु शीघ्र निरीक्षण कराकर संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाए, ताकि बजट स्वीकृति एवं निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके। इस पर कलेक्टर ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है।।