धमतरी

कुरुद में अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय खोलने की मंजूरी
03-Sep-2025 3:21 PM
कुरुद में अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय खोलने की मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 3 सितंबर। व्यवहार न्यायालय कुरुद में अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश का पद श्रृंखला न्यायालय के रूप में करने संबधी अधिवक्ता संघ कुरुद की मांग को गंभीरता से लेते हुए उच्च न्यायालय और धमतरी जिला न्यायालय ने कुरुद में अतरिक्त जिला सत्र न्यायालय खोलने की अनुमति प्रदान की है। यहाँ राधेश्याम ध्रुव का पदस्थापना हुई है जो की अब निरंतर न्यायालय के रूप मे कार्य करेंगे।

 छत्तीसगढ़ में न्यायदान देने में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यवहार न्यायालय कुरुद में महीने में केवल 5 दिन अतरिक्त जिला सत्र न्यायालय लगाया जाता था। कैंप कोर्ट होने से पक्षकारों वकीलों और न्यायालीन कर्मचारियों को परेशानी होती थी। जिसे देखते हुए अधिवक्ता संघ कुरुद कैंप कोर्ट को स्थायी न्यायालय के रूप मे स्थापित किये जाने की मांग करता रहा। जिसे गंभीरता से लेते हुए यहाँ स्थायी न्यायालय के रूप मे स्थापित गया है। हाईकोर्ट के इस कदम से वकीलों एवं पक्षकारों मे हर्ष व्याप्त है।  नवपदस्थ अतरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश राधेश्याम ध्रुव, वरिष्ठ श्रेणी व्यवहार न्यायाधीश रजत कुमार निराला, कनिष्ठ श्रेणी व्यवहार न्यायाधीश नीलेश बघेल का स्वागत सम्मान कार्यकम का आयोजन अधिवक्ता संघ कार्यालय मे आयोजित किया गया जिसमे संघ संरक्षक एलपी गोस्वामी अध्यक्ष रमेश पाण्डेय सहित संघ के पदाधिकारी सदस्य एवं न्यायिक कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट