धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 3 सितंबर। कुरुद को एजुकेशनल हब बनाने को ठान चुके क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर के अथक प्रयासों की बदौलत क्षेत्र में शिक्षा के हर सपने को नई उड़ान मिल रही है। इसी क्रम में यहाँ पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन के लिए सरकार ने 16.97 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की है।
विधायक कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार कुरूद में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन निर्माण हेतु कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा 16.97 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें संस्था भवन हेतु 911.44 लाख, 50 सीटर बालक छात्रावास- 192.74 लाख, 50 सीटर कन्या छात्रावास 192.74 लाख, आवास गृह ई टाइप 3 नग 174.27 लाख, एफ टाइप 4 नग 158 लाख, जी टाइप 4 नग 60.28 लाख, एच टाइप 6 नग 85.18 लाख, अस्थायी संचालन हेतु कन्या छात्रावास का रेनोवेशन हेतु 45.67 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है।
बताया गया है कि इस संस्था के बनने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्राप्त होगी, साथ ही ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार एवं कौशल विकास के नए अवसर खुलेंगे। यह परियोजना न केवल शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाएगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और सामाजिक प्रगति को भी नई दिशा देगी। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए क्षेत्रवासियों ने विकास पुरुष विधायक चंद्राकर का आभार व्यक्त किया है।