धमतरी

राष्ट्रीय खेल दिवस पर भखारा ने ली अनुशासन और नशामुक्ति की शपथ
01-Sep-2025 3:36 PM
राष्ट्रीय खेल दिवस पर भखारा ने ली अनुशासन और नशामुक्ति की शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 1 सितंबर। नगर पंचायत भखारा-भठेली में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित विद्यार्थियों, खेल प्रेमी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों को खेल भावना, अनुशासन और नशामुक्त समाज की शपथ दिलाई गई।

  नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद जी के खेल जीवन और उनके योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले ध्यानचंद युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने खेलों से राष्ट्र का गौरव बढ़ाया।

सीएमओ संतोष विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष विष्णु साहू ने कहा कि नगर में खेलों के माध्यम से स्वास्थ्य, भाईचारा और राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सभी को शपथ दिलाया।

इस मौके पर पार्षद डूमेंद्र गैंगबेल, छवि निर्मलकर, हितेंद्र साहू सहित स्वच्छता समूह दीदी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट