धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 31 अगस्त। वूमेन फॉर ट्री योजना के तहत नगर पंचायत भखारा भठेली में पौधरोपण का किया गया। इस योजना का शुभारंभ अध्यक्ष ज्योति हरख जैन, सीएमओ संतोष विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष विष्णु साहू, पार्षद छबिलाल निर्मलकर, हितेंद्र साहू, भूपेंद्र यादव आदि ने किया।
योजना के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए नपं अध्यक्ष श्रीमती जैन ने बताया कि स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ावा देना और प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की अपेक्षा अनुरूप ‘एक पेड़ मां के नाम’अभियान के तहत पौधरोपण करना है, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले। राज्य शासन द्वारा नगर पंचायत भखारा भठेली क्षेत्र में कुल 355 पौधे रोपित करने के लिए लक्ष्य मिला था जिसके तहत पहले दिन ही लगभग 100 पौधों का रोपण किया गया है। राज्य शासन द्वारा इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तिथि निर्धारित की गई है थी।
सीएमओ श्री विश्वकर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत निर्धारित तिथि तक आये आवेदन में स्व सहायता समूह का चयन किया गया है। समूह को 355 पौधों का रोपण किया जाना है। समूह की प्रत्येक सदस्य को पौधों का रोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, साथ ही पौधरोपण के पश्चात एक वर्ष तक महिलाओं द्वारा इस पौधे की देखभाल की जाएगी। इस योजना के तहत महिलाओं को मानदेय के रूप सहयोग राशि भी शासन द्वारा दी जाएगी। आने वाले समय में वृहद कार्यक्रम कर जनभागीदारी से कार्य को गति दी जायेगी। वर्तमान में मुक्तिधाम के रिक्त स्थल में पौधरोपण प्रारम्भ हुआ है।
इस अवसर पर योगेश साहू, चोवा ढीढी, शेखर सिन्हा, पुरनेश्वर साहू,शोभा साहू, मीना निषाद सहित स्वच्छता समूह की महिलाएँ बड़ी संख्या में उपस्थित थे।