धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 28 अगस्त। सर्वआदिवासी समाज कुरुद तहसील की कार्यकारिणी बैठक में चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पदाधिकारियों को आगे आकर समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प पूरा करना होगा। इसके लिए नशा से होने वाली शारीरिक और आर्थिक नुकसान को बताने समाज के एक-एक व्यक्ति तक जाने कि निर्णय लिया गया।
आदिवासी सामुदायिक भवन कुरूद में सर्व आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष जीवराखनलाल मरई की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज में ग्राम कमेटी गठित कर नशा मुक्ति अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। समाज को अपने संवैधानिक अधिकार के लिए मिलकर लडऩा होगा। समाज के लोगों को शिक्षा से जोडऩे का अभियान चलाया जाएगा। नशामुक्त समाज बनाने तभी सार्थक होगा जब हम सब मिलकर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत काम करेंगे।
इस अवसर पर देवनाथ नेताम, ललित ठाकुर, कुलंजन मंडावी, बसंत ध्रुव, बालमुकुंद नेताम, काशीराम कंवर, तेजराम छेदैया, टीकम कटारिया, शिवदयाल ध्रुव, नानू कंवर, सुरेंद्र, सोहन, साधुराम, अकबर, कृष्णकुमार, अशोक कंवर, बरसन पारधी, प्रेमलाल, हितेश, कालीचरण, भानसिंह नगारची, सत्यवान, शत्रुघन दीवान, राधेलाल ध्रुव, पोखराज, शिवदयाल नेताम, कमलेश मंडावी,नरसिंह दाऊ, कमलनारायण ध्रुव आदि उपस्थित थे।


