धमतरी
गैरकानूनी और अवैध चिकित्सा प्रैक्टिस अस्वीकार्य -डॉ.प्रदीप साहू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 19 अगस्त। धमतरी जिले के कुरुद के एक केमिस्ट द्वारा गलत इलाज करने से हुई एक मासूम बालक की मौत की घटना को गंभीरता से लेते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई ने स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग से दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने एवं ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। एसोसिएशन ने आम लोगों को भी आगाह किया है कि केवल प्रमाणित डॉक्टर से ही अपना इलाज करवा जीवन सुरक्षित रखें।
ज्ञात हो कि पिछले 10 अगस्त को कुरुद थाना में डांडेसरा निवास रेवाराम साहू ने मेन रोड पर स्थित मेडिकल स्टोर संचालक अशोक शर्मा पर गलत इंजेक्शन लगा अपने 12 वर्षीय बेटे की जान लेने का आरोप लगाया था। तब कुरुद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मृत बच्चे का पोस्टमार्टम कराया। तब तक आरोपी पुलिस पकड़ से दूर हो चुका था। पुलिस अब जांच के लिए भेजे गए बिसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने भी गलत इलाज से हुई एक बच्चे की मौत मामले की जांच कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं भारतीय चिकित्सा संघ ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के धमतरी जिला अध्यक्ष डॉ. प्रदीप साहू ने बयान जारी कर कहा है कि कुरुद में घटित यह अत्यंत दुखद और चिंताजनक घटना है। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस प्रकार की गैरकानूनी और अवैध चिकित्सा प्रैक्टिस अस्वीकार्य है।
एसोसिएशन का मानना है कि झोलाछाप कथित चिकित्सकों को किसी भी परिस्थिति में सार्वजनिक स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं होनी चाहिए। हम अपने सभी योग्य चिकित्सकों से अपील करते हैं कि वे जनस्वास्थ्य की रक्षा के लिए अपने नैतिक दायित्वों का पालन करें। साथ ही हम जनता से आग्रह करते हैं कि केवल प्रमाणित और योग्य चिकित्सा पेशेवरों से ही उपचार कराऐं। किसी झोलाछाप के पास इलाज करा अपने जीवन को जोखिम में ना डाले।
आईएमए ब्रांच धमतरी ने छत्तीसगढ़ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया है कि दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करें और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु सख्त कदम उठाएं। भारतीय चिकित्सा संघ जिलाध्यक्ष डाक्टर साहू ने अपने सभी सदस्यों के साथ मिलकर नकली डॉक्टरों और झोलाछापों के खिलाफ अभियान जारी रखने एवं आम जनता को सुरक्षित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प दोहराते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई हैं । इस बारे में एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने बताया कि पीएम एवं बिसरा रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


