धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 19 अगस्त। कृष्णसखा पूजा स्थल चर्रा में धूमधाम से जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। जिसमें भजन संध्या में गायक संगीतकारों ने ऐसा भक्तिमय समां बांधा कि बरसते पानी में भी पंडाल में बैठे दर्शक तालियां बजाते रहे।
भजन संध्या में कृपाराम यादव, उमेश बैस एवं उत्तम साहू ने श्रीफल और शॉल भेंटकर कलाकारों का सम्मान किया। दाऊ मंदराजी सम्मान से पुरूस्कृत ख्यातिनाम गायक एलपी गोस्वामी ने श्रीकृष्ण बाल लीला के अनेकों प्रसंगों की मनमोहक प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय से प्रशिक्षित एवं कुरूद स्वरांगन क्लासेस के शिक्षक चमन दास ने स्वरचित गीतों को सस्वर संगीत से पिरोकर प्रस्तुति दी। मध्य रात्रि में श्री कृष्ण जन्म उत्सव के उपलक्ष्य पर सौहर गीत भजन गाया गया, तो दर्शकदीर्घा में बैठी महिलाओं ने भी सौहर गाकर मण्डली का साथ दिया।
अंत में सभी ने दही हांडी फोडऩे और दही लूट, राऊत नाचा दोहा, संगीत का आनंद उठाया। इस मौके पर प्रदीप यादव, रोशन ध्रुव, शिव निर्मलकर, जागेश्वर साहू, सोनू, सुखीराम साहू, किशोर साहू, गिरधारी बैस, चोवाराम साहू, गणपति यादव, मूलचंद सिन्हा गणेश साहू, पन्नालाल सेन, कृष्णकुमार बैस, दाऊलाल विश्वकर्मा, दूजराम साहू, सेवक ध्रुव, अशोक यादव, श्रवण यादव, हेमन्त, मुकेश, रूपरंजन, नीलमणी रंजन, गीता यादव, आरती चन्द्राकर कृष्ण सखा परिवार सहित कलाकार एवं श्रोता बड़ी संख्या में मौजूद थे।


