धमतरी

त्यौहार में शांति व्यवस्था कायम रखने पुलिस ने मांगा जनप्रतिनिधियों से सहयोग
18-Aug-2025 3:42 PM
त्यौहार में शांति व्यवस्था कायम रखने  पुलिस ने मांगा जनप्रतिनिधियों से सहयोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 18 अगस्त। नशे के कोख से जन्म लेने वाले अपराधों कीं रोकथाम के लिए पुलिस सामुदायिक सहयोग का दायरा बढ़ाने का जतन कर रही है। जिसके तहत नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की थाना में बैठक लेकर नशा और जुर्म में संलिप्त लोगों पर नकेल कसने सहयोग मांगा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने पहले कुरुद थाना में फिर बिरेझर चौकी में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की बैठक ली है।

 रविवार को पुलिस चौकी बिरेझर में चौकी प्रभारी अजय सिंह ने क्षेत्र के सभी सरपंच, उपसरपंच, जिला व जनपद सदस्यों की बैठक लेकर आगामी तीज त्योहारों में शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का निवेदन किया। कुछ दिनों पूर्व कुरुद थाना में एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने ग्रामीण शांति समिति की बैठक लेकर गांव में अवैध शराब बिक्री, नाशखोरी, जुआ, सट्टा पर रोकथाम के लिए सहयोग मांगा।

इस महिला पुलिस अधिकारी ने कहा था कि अपराध घटित होने से पहले पुलिस को संदिग्ध लोगों एवं परिस्थितियों की जानकारी होने पर हम अपराध को रोक सकते हैं। इसके लिए हमने व्हाट्सएप पर ग्रुप्स बनाया है ताकि आसानी से  लोग पुलिस को जानकारी साझा कर सके। बिरेझर में हुई बैठक में चौकी इंचार्ज ने ग्राम प्रमुखों से आने वाले त्यौहार तीज, पोला एवं गणेश पर्व पर गांव में शांति बनाए रखने ध्वनि विस्तारक यंत्र पर प्रतिबंध एवं गाँव की सुरक्षा के लिए पंचायत स्तर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह किया। इसके अलावा उन्होंने  यातायात नियमों, साइबर क्राइम, फ्रॉड, नशा से होने वाले अपराध की जानकारी देते हुए बाहरी व्यक्ति व विदेशी नागरिकों की जानकारी पुलिस को देने कहा गया। सरपंच संघ अध्यक्ष हरिशंकर साहू ने पुलिस की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस पब्लिक मिल कर काम करें तो अपराध में रोक लग सकता है। आज नशा ही अपराध की जननी बन रहा है। शराब, गांजा, टेबलेट जैसे नशे के गिरफ्त में युवा पीढ़ी तबाह हो रही है,

वैधानिक अधिकार नहीं होने के कारण हम सीधे तौर पर कोई कार्यवाही नहीं कर सकते। पुलिस तत्पर हो तो गाँव में होने वाले अपराधों को रोका जा सकता है। अपराधिक तत्वों में कानून का डर पैदा करने पुलिस को गांव में अधिक से अधिक पेट्रोलिंग करने की जरूरत है। कुछ और जनप्रतिनिधियों ने भी पुलिस प्रशासन को आवश्यक सुझाव दिया। बैठक में जनपद सदस्य लिली श्रीवास, सुनील गायकवाड़, रमेश भतपहरी, पूजा साहू, सुमित साहू ,देशात सिन्हा, देवचरण चंद्राकर, भीम साहू, नंदकुमार नेताम, जयमित्र साहू, विजय रात्रे, लोकेश साहू, खेमचंद साहू,ओमप्रकाश ध्रुव, शिवराम श्रीहोल, संजीत साहू, गुलशन साहू, नागेश साहू, हरीश साहू, चंदूलाल पाल, जितेंद्र ध्रुव, लीलाधर ध्रुव आदि शामिल थे।


अन्य पोस्ट