धमतरी

बिना हेलमेट और नो-पार्किंग में खड़े करने वाले चालकों पर करें कार्रवाई-एसपी
26-Nov-2024 2:55 PM
बिना हेलमेट और नो-पार्किंग में खड़े करने वाले चालकों पर करें कार्रवाई-एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 नवंबर।
एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने सोमवार को यातायात शाखा का निरीक्षण किया। उन्होंने यातायात में उपलब्ध संसाधनों का भौतिक सत्यापन किया। स्टॉक रूम, सीसीटीवी रूम, सडक़ सुरक्षा सेल को देखा। यहां पदस्थ अधिकारी, कर्मचारी की बैठक लेकर यातायात संबंधी दिशा निर्देश दिए। 

यातायात व्यवस्था बनाने के लिए निरंतर पेट्रोलिंग करते हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों का चिन्हांकन कर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने कहा। शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों, तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, नो-पार्किंग में खड़े करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने कहा। इंटरसेप्टर वाहन से अधिक से अधिक कार्रवाई करने डीएसपी को चेताया।

मोडिफाइड 60 सायलेंसरों पर चलवाया रोलर
बुलेट से निकाले गए 60 सायलेंसर को रोड रोलर चलाकर नष्ट किया गया। 12 वाहन चालकों को न्यायालय में पेश किया, जहां से 76 हजार अर्थदंड से दंडित किया गया है। बुलेट चालक द्वारा मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर पटाखे जैसे आवाज निकाल कर ध्वनि प्रदूषण करने वाले 500 से अधिक बुलेट वाहनों की जांच हुई। इसमें 60 बुलेट में मॉडिफाई साइलेंसर लगा पाया गया, जिसे निकाल कर जब्त किया। पुलिस ने जब्त मॉडिफाइड साइलेंसर को रोड रोलर चलाकर नष्ट किया है।
 


अन्य पोस्ट