धमतरी

कुरुद विधायक ने लिखा पीएम मोदी को ख़त
24-Sep-2021 8:05 PM
कुरुद विधायक ने लिखा  पीएम मोदी को ख़त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 24 सितंबर।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा एवं समर्पण’ अभियान के रुप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत जरुरतमंदों को वस्त्र,फल, रक्तदान, पौधरोपण, जनसंवाद,मातृत्व वंदना, स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

 कुरुद विधानसभा में पीएम मोदी का जन्मदिन मनाने विधायक अजय चंद्राकर ने चारों भाजपा मंडलों की बैठक लेकर योजन बना मोर्चों प्रकोष्ठों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके मुताबिक़ 17-20 सितंबर तक युवा मोर्चा  द्वारा रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 25 सितंबर को महिला मोर्चा द्वारा फल और अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण एवं झुग्गी झोपड़ी मोर्चा की अगुवाई में वृक्षारोपण एवं जरुरतमंदो परिवारों को वस्त्रदान किया जाएगा । शुक्रवार को विधायक अजय चंद्राकर ने  पोस्टकार्ड लिख कर इक्कीस साल से न्यू इंडिया बनाने के अभियान में लगे मोदी को जन्मदिन की बधाई दी, उन्होंने पीएम को अपने जन्मदिन पर देशवासियों के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यशस्वी जीवन की कामना की।

प्रदेश  भाजपा प्रवक्ता श्री चंद्राकर ने प्रधानमंत्री मोदी को जो पत्र लिखा है, उसमें कहा गया है कि आपके संवेदनशील नेतृत्व एवं दूरदृष्टि से हमारा राष्ट्र नवनिर्माण की ओर निरंतर अग्रसर है। सकारात्मक नियति से आपके द्वारा चलायी जा रही योजनायें मिल का पत्थर साबित होगी। आपके द्वारा लिए गए साहसिक फैसलों ने दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाने का काम किया हैं। इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, सुरेश अग्रवाल, भूपेंद्र चंद्राकर,  हरिशंकर सोनवानी, भोजराज चंद्राकर, कृष्णकांत साहू, अनुप यादव  कमलेश चंद्राकर आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट