धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 21 अगस्त। बहन-भाई का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन 22 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके लिए बाजारों में राखी की दुकानें सजी हुई है, जिसमें महिला खरीदारों की अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है।
कुरुद के पुराना बाजार में लगी अस्थाई राखी दुकानों में भाईयों की कलाई में सजाने राखी पसंद कर रही काजल, खुशी, संध्या, मोनिका, शारदा ने बताया कि बाजार में 1 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की राखी बिक रही है, लेकिन हम अपने से बड़े भाई के लिए स्टाइलिश, डिजाइनर, पेंडेंट, स्टोंस, फोटो वाली और छोटे भाइयों के लिए टेडीबीयर, लाईट एवं कार्टून वाली राखी खरीदने आईं हैं। ज्ञात हो कि रक्षाबंधन त्योहार के चलते विगत कुछ दिनों से ज्वेलर्स, वस्त्र, मिठाई एवं जनरल स्टोर्स में महिला ग्राहकी देखी जा रही हैं।
कुरूद तहसील साहू समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू के नेतृत्व में रक्षाबंधन त्योहार से पहले ही पुलिस जवानों की सुनी कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधा गया। कुरुद जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, परमेश्वरी साहू, मीना सोन, गिरिजा, सरिता, प्रेमा बाई, मंजू साहू, गायत्री बाई, प्रीति साहू, जागृति साहू आदि महिलाओं द्वारा कुरूद, भखारा, बिरेझर, करेली थाना, चौकी जाकर वहां पदस्थ पुलिस अधिकारी एवं सिपाहियों को मंगल तिलक लगा उनकी कलाईयों में राखी बांध सभी भाईयों के दीर्घायु होने की कामना करते हुए सबका मुंह मीठा कराकर रक्षाबंधन मनाया गया।