धमतरी

कुरुद, 20 अगस्त। तहसील साहू समाज महिला प्रकोष्ठ के द्वारा हरियाली, तीज महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बिंदी लगाओ, कुर्सी दौड़, गुब्बारा फुलाओ, गीत-कविता सहित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संत माता कर्मा की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, अतिथियों के स्वागत उपरांत तारिणी साहू ने रक्षा बंधन त्योहार पर एक पुत्री पिता के बीच मधुर प्रेम का इजहार करने वाला गीत प्रस्तुत किया। बाल विवाह पर आधारित प्रहसन ने सबका ध्यान आकर्षित किया। इस मौके पर तहसील साहू समाज कुरूद द्वारा शारदा लोकनाथ साहू को कर्मा रत्न से सम्मानित किया गया। महिला प्रकोष्ठ द्वारा सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में नारायण साहू, विश्वनाथ, तोरण,लखनलाल, नीलूराम, गंगाराम, योगेश्वर, कुलदीप, उमाशंकर, तुकेश साहू, कविता,परमेश्वरी, धनेश्वरी, देवकुमारी, पद्मा साहू, रुखमनी, मीना, दीप्ति, जागृति, रजनी, धनेश्वरी, गायत्री, त्रिवेणी, गिरिजा, मिथलेश, आशा, दुर्गा, मीडिया प्रभारी दीपक साहू, श्रवण साहू आदि उपस्थित थे।