धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 अगस्त। जिला महिला देवांगन समाज द्वारा देवांगन धर्मशाला में रंगारंग सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की महिलाओं ने हर्सोल्लास पूर्वक शामिल हो कर महोत्सव का आनंद उठाया।
महोत्सव में सावन झूला के अलावा कुर्सी दौड़ मेमोरी गेम बिंदी लगाओ रस्साकशी गुब्बारा फुलाओं जैसे प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिए गए महोत्सव में समाज की युवतियों द्वारा एकल एवं ग्रुप डांस से मनोरंजन किया गया। महोत्सव में प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के महिला सचिव मोहिनी देवांगन नगर के प्रथम नागरिक उपासना देवांगन जिला संरक्षक रेखा देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष वेदिका देवांगन महिला सचिव गीतांजलि देवांगन संगठन सचिव विणा देवांगन, देवकी देवांगन, लक्ष्मी देवांगन चेतना देवांगन इंदिरा देवांगन दुलारी देवांगन पूर्णिमा देवांगन, मोहिनी देवांगन मधु देवांगन, करुणा देवांगन, टोमिन देवांगन, कविता देवांगन सावित्री देवांगन, डिम्पल देवांगन, टिकेश्वरी देवांगन अन्नपूर्णा देवांगन, दिव्या देवांगन, तनुजा देवांगन, शिवकुमारी देवांगन, उर्वशी देवांगन, यशोदा देवांगन, राधिका देवांगन, शीला देवांगन विभा देवांगन गायत्री देवांगन खिलेश्वरी देवांगन, सोनी देवांगन, जिज्ञासा देवांगन, माही देवांगन, पारुल देवांगन, किरण देवांगन मन्द्रिका देवांगन के साथ काफी संख्या में समाज की महिलाएं एवं युवतियां उपस्थित थे।