धमतरी
सिंचाई के लिए गंगरेल से पानी छोड़े सरकार
11-Aug-2021 6:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कुरूद, 11 अगस्त। मानसून की बेरुखी से सावन के महीने में जेठ जैसी गर्मी ने इंसानों को तो हलाकान कर रखा है, पानी की कमी से खेतों में खड़ी धान की फसल मुरझाने लगी है, ऐसे में किसान नहर पानी की राह ताक रहे हैं।
भखारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को पत्र लिखकर अतिशीघ्र सिंचाई के लिए गंगरेल बांध से पानी छोडऩे की मांग रखी है उन्होंने कहा है कि जल्द ही खेतों को पानी नही दिया गया, तो हजारों हेक्टेयर की फसल नष्ट हो जाएगी और किसानों के सामने अपने आजीविका का संकट आ जायेगा, वैसे भी कोरोना काल के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति खराब है।
उन्होंने विश्वास जताया कि किसान हितैषी छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को संकट के इस घड़ी में भी पूरा साथ देगी। ज्ञात हो कि पर्याप्त बारिश नहीं होने से इस बार खरीफ फसलों पर संकट छा गया है, कई स्थानों पर स्थिति इतनी खराब है कि किसान फसल की बोवाई भी नहीं कर सके है और जहां बोवाई हो चुकी है। पानी की कमी के कारण खेतों में दरार पड़ चुकी और फसल झुलसने और नष्ट होने की स्थिति में पहुंच चुकी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे