धमतरी

स्थापना दिवस पर युवा कांगे्रसियों ने बच्चों को बांटी शिक्षण सामान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 10 अगस्त। भारतीय युवा कांग्रेस का 61वां स्थापना दिवस कुरुद में विधानसभा युकांध्यक्ष देवव्रत साहू एवं भखारा में ब्लॉक युकांध्यक्ष राजू साहू के नेतृत्व में मनाया गया।
कुरुद के संजय नगर वार्ड की आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को स्लेट, पेंसिल, पहाड़ा-पुस्तक एवं बिस्किट वितरण कर केक काटते हुए मनाया गया। इस मौके पर कुरूद विधानसभा युवा कांग्रेसाध्यक्ष देवव्रत साहू ने कहा कि मुझे भारतीय युवा कांग्रेस का कार्यकर्ता होनें पर गर्व है, यह ऐसा संगठन है जो राष्ट्रहित की भावना के साथ भारत के लोकतंत्र व संविधान की रक्षा एवं गरीब, शोषित, किसान, युवाओं की लड़ाई लड़ता है। भारतीय युवा कांग्रेस ने राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। युवाओं को लोकतंत्र के लिए काम करने, सांप्रदायिक सद्भाव और वंचितों के लिए लडऩे के लिए सशक्त बनाया है।
ब्लॉक युकांध्यक्ष डूमेश साहू ने बताया कि युवा कांग्रेस वह मजबूत इकाई है, जो जनसेवा के साथ-साथ अन्याय व अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाती है, साथ ही युवाओं में जोश व ऊर्जा का संचार करते हुए उन्हें बल प्रदान करती है।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा नपं अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, रमेश्वर साहू, रमाशंकर वाजपेयी, मनीष साहू, इंद्रजीत सिंह, खिलेंद्र साहू आदि युकांई मौजूद थे।
इसी तरह भखारा ब्लाक युकां अध्यक्ष राजू साहू के नेतृत्व में कोरोना वारियर्स, मितानिनों एवं गौठान में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण करने वाली मुस्कान समूह की महिलाओं का सम्मान एवं वृक्षारोपण कर स्थापना दिवस मनाया गया। है युवा संगठन को खड़ा करने में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए महासमुंद लोकसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुकेश कोसरे को छायाचित्र भेंट कर एवं ग्रामीण कांग्रेस कोलियारी के पूर्व अध्यक्ष हरिराम साहू, होरीलाल साहू,पूर्व नपं अध्यक्ष विनोद साहू को गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने बताया कि कांग्रेस की यह युवा इकाई समाज और राजनीति में आकर देश सेवा का माध्यम है, युकां संगठन कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है इसलिए इसमें हर युवा को जोडऩे की जरूरत है ।
इस मौके पर होमेन्द्र साहू, परमेश्वरी महेंद्र साहू, संतोषी निषाद, गैंदलाल , लोकेंद्र साहू, रविंद्र सेन, पुखराज,अनिल साहू, गिरिराज मारकंडे, दिग्विजय , सुभाष , मनोज रुपेंद्र ,सुरेश , हिमांचल ,महेंद्र , हुमन , फगेश , रामरतन, कुलेश्वर तरुण , रेखलाल , कामता,नंदलाल साहू आदि युवा उपस्थित थे।