दन्तेवाड़ा

डीएवी बचेली में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
30-Jan-2021 6:42 PM
डीएवी बचेली में धूमधाम  से मना गणतंत्र दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 30 जनवरी।
डीएवी पब्लिक स्कूल बचेली में 72वां गणतंत्र दिवस कोविड19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय की प्राचार्य डॉ. चेतना शर्मा के द्वारा स्कूल परिसर में तिरंगा झंडा फहराया गया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान और देशभक्ति पूर्ण नारों के बाद शिक्षक रिषिकेश पांडे एवं शिक्षिका ओमिशा साहू ने शहीदों की शौर्य गााथा से ओतप्रोत देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर शाला परिवार को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. चेतना शर्मा ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज संविधान के प्रति आस्था का पर्व है। डॉ. बीआर अंबेडकर ने जिस संविधान को कड़ी मेहनत के बाद बनाया। बच्चों को इसकी महिमा और महत्व से अवगत कराते हुए शिक्षकों को इस हेतु अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का मैं आह्वान करती हंूू।  कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नादिम परवीन ने किया।
 


अन्य पोस्ट