दन्तेवाड़ा
एसडीएम ने फहराया तिरंगा
30-Jan-2021 6:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 30 जनवरी। बचेली में हर्षोल्लास के साथ 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। अनुविभागीय राजस्व कार्यालय में एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इस गणतंत्र की महत्ता को बताया। इस दौरान सभी कर्मचारी व नगरवासी उपस्थित रहे।
देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि भारतवर्ष सबसे मजबूत लोकतंात्रिक देश के रूप में स्थापित है। इसका श्रेय देश के महान संविधान शिल्पियों को जाता है, जिन्होंने देश को विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान दिया है। इसके अलावा नगर के शासकीय स्कूलों, केन्द्रीय विद्यालय, डीएव्ही पब्लिक स्कूल, इंटक भवन, एसकेएमएस भवन, आंध्र भवन एवं अन्य स्थानों पर में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे