दन्तेवाड़ा

ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 11 जख्मी
25-Jan-2021 8:26 PM
  ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 11 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 25 जनवरी। नगर से करीब 13 किमी दूर ग्राम धुरली के मेन रोड बासनपुर चौक भांसी व धुरली के बीच में किरंदुल से जगदलपुर जा रही रूचि ट्रैवल्स की बस को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। सोमवार की सुबह करीब 9.15 बजे की घटना है।

   बताया जा रहा है कि बासनपुर चौक पर रूचि ट्रैवल्स की बस यात्रियों को लेने सडक़ पर खड़ी थी, सवारियों को बिठाकर आगे निकलने ही वाली थी कि पीछे से लौह अयस्क से भरी दस चक्का ट्रक वाहन कं्रं. सीजी 18एच 1850 ने बस क्रं. सीजी 19 एफ 0819 को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक आम के पेड़ में जा टकरायी। तत्काल एम्बुलेंस से घायलों को बचेली के अपोलो अस्पताल लाया गया। इस घटना में 11 लोग घायल हो गये है। जिसमे तीन गंभीर है। ट्रक ड्राईवर सुभाष ताती जो कि गंजेनार काक रहने वाला है उसके दोनों हाथ की हड्डी टूट गई है।       घटना की जानकारी लगते ही भांसी थाना के एसआई प्रवीण चौहान अपने दलबल के साथ स्थल पर पहुंचे। केस दर्ज कर दिया गया है, जांच चल रही है। 


अन्य पोस्ट