दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव करेंगे ध्वजारोहण
23-Jan-2026 10:42 PM
दंतेवाड़ा में स्कूल शिक्षा मंत्री  गजेंद्र यादव करेंगे ध्वजारोहण

दंतेवाड़ा, 23 जनवरी। जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खेल मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर स्कूल शिक्षा,ग्रामोद्योग,विधि एवं विधायी कार्य मंत्री गजेन्द्र यादव ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इस मौके पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जायेगा। वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं पर आधारित आकर्षक झांकी प्रस्तुत की जाएगी।


अन्य पोस्ट