दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 23 जनवरी। रायपुर के लोकभवन के छत्तीसगढ़ मण्डपम् में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित इस प्रतिभा सम्मान समारोह में पं. दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत 10वीं और 12वीं परीक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को राज्यपाल रमेन डेका एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा सम्मानित किया गया। इसी क्रम मेें छू लो आसमान संस्थान की छात्रा रमशीला नाग भी सम्मानित हुई।
ज्ञातव्य है कि जिले की छात्रा कुमारी रमशीला नाग माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणामों में पूरे राज्य में 9वां स्थान अर्जित कर पूरे जिले का गौरवान्वित किया था। उक्त कार्यक्रम में मेधावी छात्रा कुमारी रमशीला नाग को राज्यपाल द्वारा डेढ़ लाख रूपये चेक और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने भी उक्त मेधावी छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।


