दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 23 जनवरी। दंतेवाड़ा के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यूथ हब, बीपीओ भवन, जावंगा (गीदम), में एक दिवसीय प्लेसमेंट शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में जिले के 40 से अधिक युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्लेसमेंट शिविर के दौरान डीओएसटी संस्था द्वारा तकनीकी सहायक पद के लिए युवाओं का प्रत्यक्ष साक्षात्कार लिया गया।
साक्षात्कार प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की जांच की गई तथा उनके कौशल, अनुभव एवं कार्यक्षमता का मूल्यांकन किया गया। इस प्रक्रिया में कुल 13 युवाओं का चयन प्रस्तावित किया गया है। इस अवसर पर यूथ हब प्रबंधक ने बताया कि यूथ हब का मुख्य उद्देश्य जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण, नौकरी एवं स्वरोजगार के अवसरों से जोडऩा है, ताकि युवा आत्मनिर्भर बन सकें और अपने भविष्य को सशक्त दिशा दे सकें। यूथ हब द्वारा आयोजित इस प्लेसमेंट शिविर को युवाओं से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी को देखते हुए आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे रोजगारपरक शिविर आयोजित किए जाने की बात कही।


