दन्तेवाड़ा

इंटक का नववर्ष मिलन समारोह, सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान
03-Jan-2026 9:57 PM
इंटक का नववर्ष मिलन समारोह, सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 3 जनवरी। मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) द्वारा नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन गुरुवार को उत्साह और सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया गया। इस अवसर पर यूनियन के सदस्यों के साथ-साथ एनएमडीसी के वरिष्ठ अधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, व्यापारी, ठेकेदार एवं नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में एनएमडीसी बीआईओएम बचेली कॉम्पलेक्स के परियोजना प्रमुख कोड़ाली श्रीधर, महेश नायर, महाप्रबंधक (एच.आर.) सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी दंतेवाड़ा के अध्यक्ष सलीम रज़ा उस्मानी सहित कांग्रेस पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी समारोह में शामिल हुए।

इस अवसर पर परियोजना से सेवानिवृत्त यूनियन सदस्यों नरेश यादव एवं सुरेन्द्र कुमार दुधि का शाल एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। अतिथियों ने उनके संगठन के प्रति योगदान की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखद भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में यूनियन सदस्यों अनीश कुमार, सूरज नाग, शैलेन्द्र सिन्हा एवं कृष्णा दास द्वारा प्रस्तुत संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया और समारोह को सांस्कृतिक रंग प्रदान किया।

अंत में यूनियन के अध्यक्ष  चंद्र कुमार मंडावी एवं सचिव श्री आशीष यादव ने सभी अतिथियों, अधिकारियों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नववर्ष में संगठनात्मक एकता एवं सहयोग की भावना को और सशक्त करने का संकल्प दोहराया।


अन्य पोस्ट