दन्तेवाड़ा

मुस्कान का दें उपहार- प्रदीप मिश्रा
13-Dec-2025 10:23 PM
मुस्कान का दें उपहार- प्रदीप मिश्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 13 दिसम्बर। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने दंतेवाड़ा जिले के गीदम नगर में श्री शिव महापुराण कथा का वाचन किया।

पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण की कथा की प्रासंगिकता बताई गई। इस कथा को जीवन में उतरने से समस्त दुखों का निवारण हो जाता है। आस्था पूर्वक पंडाल में बैठ कर कथा श्रवण करने से मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।

इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं नें पत्रों द्वारा शिव कृपा काबखान किया। इसी कड़ी में बस्तर जिला अंतर्गत तेतरखुटी निवासी शिव कृपा का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि उन्हें 25 वर्ष उपरांत संतान मिली। कांकेर निवासी कुंती साहू द्वारा जिला न्यायालय में नियुक्ति की जानकारी दी।

व्यवहारिक प्रवचन में पं. मिश्रा ने बताया कि हम प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान दें। यह सबसे श्रेष्ठ उपहार है। प्रकृति द्वारा मनुष्य को मुस्कान का उपहार दिया गया है। अत: प्रत्येक व्यक्ति से मुस्कुराहट के साथ मिले। यह उपहार प्रकृति ने केवल मनुष्य को ही दिया है।

 कथा के छठवें दिन शुक्रवार को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। पंडाल में स्थान भाव की फलस्वरूप भक्तों के बाहर बैठना पड़ा। इसके बावजूद श्रद्धालुओं ने आस्थापूर्वक कथा श्रवण किया।


अन्य पोस्ट