दन्तेवाड़ा
दन्तेवाड़ा, 27 अगस्त। जिला प्रशासन द्वारा विगत दिवस हुई तूफानी बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा कर नुकसान का आकलन किया गया। अतिवृष्टि से गीदम, बारसूर और दंतेवाड़ा इलाके में संपत्तियों को अत्यधिक नुकसान है।
जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत नें बाढ़ पीडि़तों को राहत एवं सहायता प्रदान करने के लिए बुधवार को सघन मुआयना किया। उन्होंने गीदम के ग्रामीण इलाकों, सुरभि कॉलोनी, जीएडी कॉलोनी, पुराना थाना क्षेत्र, शनि मंदिर के पीछे एवं ग्राम बालपेट के महारापारा, खालेपारा, ग्राम पंचायत तुमनार इत्यादि प्रभावित इलाकों में जाकर क्षतिग्रस्त मकानों, माल-ए-आसबाब व खेतों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने प्रभावित लोगों से संवाद किया और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। कलेक्टर ने जानकारी में बताया कि पूरे जिले में अब तक 27 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जिनमें लगभग 1,000 लोग आश्रय में हैं। उन्हें भोजन, पेयजल, कपड़े और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही पटवारियों को क्षेत्रीय नुकसान का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे प्रभावितों के माल-ए-आसबाब का शीघ्र मुआवजा दिलाया जा सके।
प्रशासन पूरी तत्परता से फौरी राहत कार्य युद्धस्तर पर संचालित कर रहा है। इस मौके पर सीईओ जयंत नाहटा भी उपस्थित थे। जिला प्रशासन प्रभावितों के साथ लगातार संपर्क में है। बाढ़ पीडि़तों को राहत एवं पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही है।


