दन्तेवाड़ा

निचली बस्तियां जलमग्न
28-Aug-2025 7:57 PM
निचली बस्तियां जलमग्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा 28 अगस्त। दंतेवाड़ा में तूफानी बारिश की वजह से निचली बस्तियों में बाढ़ के हालात बन गए। दंतेवाड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बालपेट के निचली बस्तियां जलमग्न हो गई। बारिश का पानी ग्रामीणों के घरों में भी पानी घुस गया। इसकी वजह से सामान्य जनजीवन में बाधा उत्पन्न हुई।

थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धनंजय सिन्हा नें जानकारी में बताया कि बालपेट में राज्य आपदा प्रबंधन बल की टीम जुटी हुई है। जिससे लोगों को राहत दी जा सके। हमारी प्राथमिकता नागरिकों को सुरक्षित निकालने की है।


अन्य पोस्ट